देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिल बरामद की।
बीते मंगलवार/बुधवार की रात्रि में राममिलन यादव, निवासी खलिलाबाद, ने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी होने की रिपोर्ट थाना रानी की सराय में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सुजीत कुमार, जितेन्द्र मौर्या और राहुल नामक अभियुक्तों का नाम सामने आया।
थानाध्यक्ष रानी की सराय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हैदर अली मंसूरी एवं उपनिरीक्षक सूरज तिवारी सहित टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी। मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को सुबह अम्बेडकर पार्क ऊँचीगोदाम तिराहा से वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र सूर्यनाथ को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में राहुल ने बताया कि उसने अपने साथी सुजीत कुमार और जितेन्द्र मौर्या के साथ मिलकर पहले निजामाबाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने के बाद रानी की सराय क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर बाबा बड़ैला ताल के पास छिपा दी थी। पुलिस ने चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिल बरामद कर ली ।