अवैध रोहिंग्या, बांग्लादेशी वोटरों को चुन-चुनकर निकालेंगे
Author -
Dainik Deval
जनवरी 01, 2026
0
देवल संवाददाता, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने बलिया में अटल स्मृति सम्मेलन के दौरान मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं, ममता बनर्जी के आरोपों और अवैध रोहिंग्या तथा बांग्लादेशी वोटरों को निकालने के मुद्दे पर अपनी बात रखी।
बांग्लादेश में लगातार हो रही हिंदुओं की हत्याओं पर सरकार के रुख के सवाल पर भाजपा सांसद पाल ने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर हाल ही में बांग्लादेश गए थे। भारत ने उनके उच्चायोग को बुलाकर अपनी चिंता व्यक्त की है, जिसके बाद बांग्लादेश को पूरी दुनिया में सुरक्षा देने का आश्वासन देना पड़ रहा है। ममता बनर्जी के इस बयान पर कि 54 लाख वोट काटे गए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया के लिए चिंता का विषय है, जगदंबिका पाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह ममता बनर्जी की हताशा है।
पाल ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि एसआईआर (संशोधित नागरिकता रजिस्टर) का उद्देश्य केवल मतदाता सूची को शुद्ध करना है। इसका लक्ष्य भारत के प्रत्येक नागरिक, चाहे वह किसी भी जाति या संप्रदाय का हो, को वैध मतदाता बनाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी अवैध रोहिंग्या, बांग्लादेशी या विदेशी वोटर अगर सूची में शामिल हो गया है, तो उसे चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। पाल ने कहा कि ममता बनर्जी को लगता है कि बड़ी संख्या में आए रोहिंग्या और बांग्लादेशी जब निर्वासित हो जाएंगे, तो उनकी हार सुनिश्चित हो जाएगी। इसलिए उनका यह बयान हताशा भरा है।