संतोष,देवल ब्यूरो,बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अहरौला विकासखंड के हमीदपुर ग्रामसभा में समाजसेवी राजू यादव द्वारा छह सौ से ज्यादा लोगों को कंबल वितरित किया गया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। मीडिया से बातचीत करते हुए समाजसेवी राजू यादव ने बताया कि इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास ठंड से बचने के लिए कंबल अथवा गर्म कपड़े नहीं है। इस समस्या को देखते हुए मेरे द्वारा आज अपनी ग्राम सभा में लगभग 600 से ज्यादा कंबल और शॉल भी वितरित किए गए। यही नहीं लोगों को यह भी आश्वासन दिया गया कि भविष्य में यदि जरूरत पड़ी तो और भी जरूरत के सामान लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। स्थानीय ग्रामीण सुशील कुमार यादव ने बताया कि राजू यादव द्वारा किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय है। इस भीषण ठंड में लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल उपलब्ध कराना काबिलेतारीफ कार्य है। राजू यादव द्वारा क्षेत्र में और भी जनता से जुड़े हुए सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं। यदि जनता ने मौका दिया तो राजू यादव द्वारा विकास के तमाम कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर मौजूद लालचंद यादव, रामनयन यादव, दिनेश यादव समेत अन्य लोगों ने राजू यादव के कार्यों की जमकर सराहना की।