भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल ने फूड पोइजनिंग के कारण पिछला विजय हजारे ट्रॉफी मैच नहीं खेला था। उन्होंने आज गोवा के खिलाफ मैच में वापसी की। भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान से उम्मीद थी कि वह दमदार पारी खेलेंगे, लेकिन वह फेल हो गए। उनके फेल होने के बाद सोशल मीडिया पर गिल को जमकर ट्रोल किया जाने लगा।
गिल इस मैच में सिर्फ 11 रन ही बना सके और आउट हो गए। सीमित ओवरों में इस साल गिल का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। वह लगातार फेल रहे हैं और इसी कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में से अपनी जगह गंवानी पड़ी है। पिछले सात वनडे मैचों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है।
सोशल मीडिया पर हो गई ट्रोलिंग
गोवा के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद गिल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक धड़ा उनको फ्लैट पिचों का बादशाह कह रहा है। उनके बारे में ये तक कहा जा रहा कि गिल का डाउनफॉल ऐसा है कि वह इस समय क्लब लेवल के गेंदबाज के सामने फेल हो जाएंगे।
गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। इस चोट के बाद ये उनका पहला 50 ओवरों का मैच था जिसमे वह बुरी तरह से फेल हो गए। गिल के लिए ये मैच 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिहाज से काफी अहम था।