देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। मां वैष्णो माडर्न पब्लिक स्कूल रावर्ट्सगंज के परासी पांडेय ब्रांच में विद्या, बुद्धि एवं विवेक की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पावन पूजन समारोह अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में विद्यालय के प्रबंधक रमाशंकर दुबे, क्लस्टर प्रिंसिपल श्रवण कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य सत्यदेव कुमार श्रीवास्तव और उमाकांत शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किए।
प्रबंधक रमाशंकर दुबे ने कहा कि मां सरस्वती की कृपा से ही मानव में ज्ञान, विवेक एवं सद्बुद्धि का विकास होता है। क्लस्टर प्रिंसिपल श्रवण कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा संस्थानों में ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन वातावरण को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। प्रधानाचार्य सत्यदेव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था की प्रगति समर्पण, अनुशासन एवं सतत परिश्रम से ही संभव है। उमाकांत शुक्ला ने कहा कि सरस्वती पूजन हमारी शिक्षा परंपरा एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। कार्यक्रम में शिक्षक संजय पांडेय, विशेष पाठक, अमित चतुर्वेदी, धीरज देव पांडेय, अमित पटेल, रिचा पांडेय, पूनम पटेल, पल्लवी सिन्हा, प्रियंका शुक्ला, राम अवध चौरसिया, ऋतिका सिंह ने सक्रिय सहभागिता की। शिक्षक प्रतिनिधि संजय पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से संस्था में सहयोग, समर्पण एवं उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, भजन एवं श्लोक पाठ ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। समारोह के अंत में विधिवत प्रसाद वितरण किया गया और उपस्थित सभी लोगों को मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
.jpeg)