देवल, ब्यूरो चीफ,चोपन, सोनभद्र। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटवध में संकट मोचन हनुमान मंदिर पर उत्तम दिव्यांग सेवा संस्थान के बैनर तले सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के लोगों ने दिव्यांगों को सम्मानित किया। बाद आयोजित भंडारा में दिव्यांगों के साथ ही क्षेत्र के तमाम लोगों ने भोजन किया। वक्ताओं ने कहा इस तरह के आयोजन से दिव्यांगों का मनोबल बढ़ेगा। उत्तम दिव्यांग सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम काफी सराहनीय है। संस्थान के संस्थापक उत्तम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी रितु चंद्रवंशी, संयोजक भुवनेश्वर देवगन, छोटू, नवीन प्रजापति, रामचंद्र उपाध्यक्ष, गोविंद, रमेश सिंह यादव, राधा सिंह, राहुल शर्मा, आकाश जायसवाल, उदय नारायण मिश्रा आदि मौजूद रहे।
