पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए मनरेगा कानून को मोदी सरकार ने किया समाप्त - राजेश तिवारी
आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर - केन्द्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए मनरेगा कानून को खत्म कर गरीबों, मजदूरों के हक को छीनकर उन्हें गुलाम बनाना चाहती है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के अध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित एकदिवसीय भूख हड़ताल में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कहा। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना भारत के ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों, मजदूरों और महिलाओं को गारंटी के तहत गांवों में ही रोजगार देने में क्रांतिकारी सिद्ध हुआ था एवं गांव से शहरी पलायन को रोकने में कारगर साबित हुआ था, किंतु मोदी सरकार गरीब और मजदूरों के विरोध में काम कर रही है, सरकार इन्हें पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के द्वारा शोषण कराना चाहती है। राजेश तिवारी ने आगे कहा कि संघ और भाजपा महात्मा गांधी के नाम से नफरत करती है, गांधी का नाम मिटाने के लिए मनरेगा कानून को खत्म किया जा रहा है। राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से फेल हो गयी है,आज देश का पढ़ा लिखा नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा है,देश की सीमा में सुरक्षित नहीं है, सरकार की विदेश नीति भी पूरी तरह से असफल हो गयी हैं, अपनी विफलताओं से देशवासियों का ध्यान भटकाने के लिए शाह और तानाशाह नये नये हथकंडे अपनाती रहती है। उपवास सभा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मणीन्द्र मिश्रा, मनरेगा बचाओ संग्राम के कोआर्डिनेटर डा.राकेश मिश्र मंगाला गुरु, प्रदेश सचिव पंकज सोनकर, पूर्व जिला इंद्रभुवन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष लालजीत चौहान भी संबोधित किया। उपवास स्थल पर कांग्रेसियो ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम का गान किया। इस मौके पर देवराज पांडेय,आरसी पांडेय, शेर बहादुर सिंह,डा.संतोष गिरी,अरुण शुक्ला, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा सिंह,अनिल दूबे आजाद, राजकुमारी मिश्रा,शिव मिश्रा ,अनिल सोनकर,विनोद त्रिपाठी ,जब्बार अली सलमानी, मु.सैफ, परवेज अहमद,विपिन शर्मा, विजय प्रकाश वर्मा,संदीप निषाद, चंद्रशेखर निषाद, सुभाष सिंह, नरेंद्र प्रताप,राजीव निषाद ,प्रवेश निषाद, जयप्रकाश मिश्रा, महात्मा प्रसाद शुक्ला,सेवादल के जिलाध्यक्ष आरिफ सलमानी, कृष्णचंद निषाद, मनभावती दूबे,निशा गौतम,मीना देवी,मुंशीरजा, संतोषी यादव,अजीत सिंह, प्रेमचंद यादव,विनय मिश्रा शहनवाज मंजूर,मु.ताहिर, प्रेमचंद मौर्या,दिवाकर मौर्या, हौशिला प्रसाद उपाध्याय सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।