देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। शक्तिनगर थाना पुलिस ने चोरी की 50 मीटर केबल तार (कापर) के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान त्रिलोकी सिंह पुत्र रामधनी निवासी बरगर थाना मोरवा जनपद सिंगरौली व आलम अली पुत्र स्व इसहाक निवासी चिल्काडाड मार्केट पीडब्लूडी मोड़ के पास थाना शक्तिनगर के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को शक्तिनगर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रेमनगर रेलवे क्रासिंग के पास से चोरी की गई 50 मीटर केबल तार (कॉपर) के त्रिलोकी सिंह व आलम अली को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी तार को एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर ले जा रहे थे। मौके पर थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे के अलावा उप निरीक्षक रामबचन सिंह यादव, रंजीत कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश भारती, कांस्टेबल अक्षय कुमार यादव, अमृत लाल आदि मौजूद रहे।
