कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अम्बेडकरनगर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने लोकसभा क्षेत्र अम्बेडकरनगर के सांसद लालजी वर्मा को एक मांग-पत्र सौंपकर ग्रामीण पत्रकारों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया।ज्ञापन में बताया गया कि ग्रामीण पत्रकार अत्यंत कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हुए भी सरकारी सुविधाओं, सुरक्षा और मान्यता से वंचित हैं। संगठन ने तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता दिए जाने, जिला, मंडल एवं तहसील स्तर पर पत्रकार स्थायी समितियों के गठन तथा उनकी नियमित बैठकों की मांग की।
संगठन की ओर से यह भी मांग रखी गई कि ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाए, ताकि वे निर्बाध रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दो प्रतिनिधियों को शामिल किए जाने की मांग की गई।ज्ञापन में राजधानी लखनऊ स्थित दारुलशफा में संगठन के लिए निःशुल्क कार्यालय उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन और समाधान हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन की भी मांग उठाई गई।इसके अलावा संगठन ने यह भी आग्रह किया कि पत्रकारिता के दायित्व निर्वहन के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद में किसी पत्रकार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराई जाए, जिससे फर्जी मुकदमों और उत्पीड़न पर रोक लगाई जा सके।सांसद लालजी वर्मा से अनुरोध किया गया कि वे इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर ग्रामीण पत्रकारों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर शरीफ मसूदी (संरक्षक, अयोध्या मंडल), जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अनीस मसूदी, शिवकुमार गुप्ता जिला महामंत्री ,मनोज मद्धेशिया (महामंत्री), मोहम्मद सईद अख्तर खां (तहसील अध्यक्ष, टांडा), गिरजा शंकर गुप्ता (तहसील अध्यक्ष, अकबरपुर), रविन्द्र वर्मा (उपाध्यक्ष, अयोध्या मंडल), नियाज़ तौहीद सिद्दीकी तहसील अध्यक्ष जलालपुर, मोहम्मद एहतेशाम खान, योगेंद्र यादव( तहसील अध्यक्ष आलापुर), रईस अहमद, सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।