आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर मछलीशहर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मछलीशहर में प्रसव एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली तीन आशा कार्यकर्त्रियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह अस्पताल के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्त्रियां उपस्थित रहीं।
सम्मान समारोह के दौरान अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्त्रियां ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने, सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित कराने और परिवार कल्याण कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम कड़ी हैं। उनके निरंतर प्रयासों से संस्थागत प्रसव की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिल रही है।
कार्यक्रम में चालू माह में सर्वाधिक 34 प्रसव कराने पर अहमदपुर की आशा कार्यकर्त्री श्रीमती संगीता पटेल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं 22 प्रसव कराने पर श्रीमती भारती मौर्य को द्वितीय स्थान मिला। इसके अलावा निकामुद्दीनपुर की आशा कार्यकर्त्री श्रीमती शीला कनौजिया ने 19 प्रसव कराकर सराहनीय योगदान दिया और उन्हें तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।
अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने तीनों आशा कार्यकर्त्रियों को शाल ओढ़ाकर तथा नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अन्य आशा कार्यकर्त्रियों से भी इसी प्रकार निष्ठा व समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
समारोह के अंत में उपस्थित आशा कार्यकर्त्रियों ने सम्मानित साथियों को बधाई दी और भविष्य में और बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और सभी ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की।