देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्वरोजगार योजना और पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंकों में लंबित आवेदनों पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकवार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने सभी बैंकों के जिला स्तर के प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्रीय और शाखा प्रबंधकों से समन्वय बनाकर लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। समीक्षा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सर्वाधिक लंबित आवेदन पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और एसबीआई के जिला प्रबंधक को सभी शाखा प्रबंधकों से संपर्क कर शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। अधिक से अधिक युवाओं को ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन आवेदनों को रिजेक्ट किया गया है, उनकी पुनः समीक्षा कर आवेदनकर्ताओं को बुलाकर कमियां दूर कराई जाएं और पात्र मामलों में ऋण स्वीकृत किया जाए।
पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक अधिकारी शाखा स्तर पर संवाद स्थापित कर लंबित आवेदनों का निस्तारण कराएं। यदि कोई शाखा प्रबंधक बिना कारण आवेदनकर्ता को बार-बार बुलाता है या अनावश्यक रूप से परेशान करता है तो उसे चेतावनी जारी की जाए और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाए। लापरवाही की स्थिति में स्पष्टीकरण लेकर राज्य स्तर तक सूचना देने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग, उप निदेशक कृषि, डीसी मनरेगा तथा विभिन्न बैंकों के जिला स्तर के अधिकारी और शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।