देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कलेक्ट्रेट चौराहे पर बीते तीन दिनों से एक लावारिस मजदूर बीमार अवस्था में पड़ा हुआ था। ठंड के बावजूद उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था, जबकि इस चौराहे पर दिनभर लोगों और नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है। मजदूर की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिबंश मिश्र की नजर जब बीमार मजदूर पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत मानवीय पहल की। हरिबंश मिश्र ने बताया कि मजदूर अत्यधिक कमजोर था और ठीक से बोल पाने की स्थिति में नहीं था। उन्होंने बिना देर किए 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया और मजदूर को जिला अस्पताल भिजवाया। भाजपा उपाध्यक्ष ने जिला अस्पताल में मजदूर के समुचित इलाज को सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) से भी फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत गरीब और लाचार व्यक्ति का बेहतर इलाज होना चाहिए और किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस मानवीय कार्य से भाजपा नेताओं ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि राजनीति के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाना भी उतना ही आवश्यक है।