देवल संवाददाता, आजमगढ़। डी.ए.वी. पीजी कॉलेज, आजमगढ़ में आयोजित प्रोफेसर प्रीमियर लीग का भव्य समापन आज उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। दिनांक 25 जनवरी 2026 से प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गांधी स्मारक त्रिवेणी महाविद्यालय,बरदह एवं गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मालटारी की टीमों के बीच खेला गया। फाइनल मैच अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। कांटे के इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए बरदह की टीम विजयी घोषित हुई।
समापन समारोह में डी.ए.वी. पीजी कॉलेज के प्रबंधक श्री आनंद प्रकाश श्रीवास्तव एवं प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹11,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की। वहीं उपविजेता रही मलतारी की टीम को ₹5,500 की पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर तथा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार भी प्रदान किए गए, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ा।
समापन अवसर पर बरदह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुचिता श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अपने संबोधन में अतिथियों ने खेल को आपसी सौहार्द, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का सशक्त माध्यम बताया तथा आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
प्रोफेसर प्रीमियर लीग के इस सफल आयोजन ने शिक्षकों के बीच खेल भावना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ महाविद्यालयों के बीच आपसी सहयोग और सौहार्द को भी नई ऊर्जा प्रदान की।