आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर जफराबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को डीआरएम सुनील कुमार वर्मा के औचक निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं की गंभीर खामियां सामने आईं। पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की बदहाल स्थिति देखकर डीआरएम भड़क उठे और जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने सबसे पहले स्टेशन पर विद्युत, पेयजल, शौचालय एवं साफ-सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। पेयजल व्यवस्था के संबंध में जब अधिकारियों ने टोटियों में पानी आने की बात कही तो डीआरएम स्वयं मौके पर पहुंचे। वहां टोटी खोलने पर पानी नहीं निकला, जिस पर वे नाराज हो गए। इसके बाद वे संबंधित अधिकारियों के साथ पानी टंकी के पास बने पंप रूम पहुंचे, जहां दरवाजे में लगे ताले की चाबी उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। डीआरएम ने ताला तुड़वाकर पंप रूम का निरीक्षण किया, वहां भी कई गड़बड़ियां पाई गईं।
डीआरएम ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा स्टेशन परिसर में बने शौचालयों में भी पानी की समस्या पाई गई। महिला शौचालय में लगे सेनेटरी बॉक्स में पैड नहीं मिलने पर डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार को निर्देश दिया कि शाम तक सेनेटरी पैड उपलब्ध कराकर उसकी फोटो उन्हें भेजी जाए।
साफ-सफाई व्यवस्था पर भी डीआरएम ने नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। स्टेशन अधीक्षक से कहा गया कि स्टेशन की अन्य कमियों की जानकारी संबंधित विभागों को दें। जब बताया गया कि इस संबंध में पत्र भेजा जा चुका है, तब भी डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
निरीक्षण के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन व आसपास की अन्य समस्याओं की ओर भी ध्यान दिलाया, जिस पर डीआरएम ने सभी कमियों के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
इस मौके पर एडीआरएम डी.के. यादव, सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी, ओपी तिवारी, रजनीश श्रीवास्तव, टीआई पंकज कुमार सिंह सहित कई रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।