आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा कुत्तुपुर तिराहा स्थित मारुति एजेंसी के पास सीवर लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण में तय मानकों की अनदेखी सामने आ रही है। मौके पर सीवर पाइप सीधे मिट्टी पर रखे जा रहे हैं, जबकि तकनीकी मानकों के अनुसार पाइप के नीचे गिट्टी या मोटी रेत की मजबूत परत बिछाना अनिवार्य होता है।
जानकारों के अनुसार गिट्टी की परत पाइप को समतल और स्थिर आधार प्रदान करती है। इससे मिट्टी बैठने की स्थिति में भी सीवर लाइन का लेवल प्रभावित नहीं होता और गंदे पानी का प्रवाह सुचारू बना रहता है। मानकों की अनदेखी कर मिट्टी पर सीधे पाइप बिछाने से भविष्य में जमीन धंसने, पाइप टूटने या जोड़ों के खुलने की आशंका बनी रहती है।
तकनीकी नियमों के तहत खुदाई के बाद खाई के तल का समतलीकरण कर गिट्टी की परत बिछाई जाती है। इसके बाद पाइप का लेवल जांचकर जोड़ किया जाता है और फिर परत-दर-परत मिट्टी भराई कर दबाव बनाया जाता है, जिससे सीवर लाइन लंबे समय तक टिकाऊ रहती है। लेकिन वर्तमान कार्य में न तो गिट्टी बिछाई जा रही है और न ही शटरिंग की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा निर्माण स्थल पर शिफ्टिंग के अनुसार बैरिकेटिंग और चेतावनी संकेत भी नहीं लगाए गए हैं, जिससे राहगीरों, दुकानदारों और दोपहिया वाहनों के लिए दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कार्य इसी तरह चलता रहा तो कुछ ही समय में सीवर लाइन में खराबी आना तय है, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।
स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने और सीवर लाइन का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप कराए जाने की मांग की है, ताकि सरकारी धन का दुरुपयोग रोका जा सके और भविष्य में दोबारा खुदाई की स्थिति न बने।
“मानक के विपरीत काम चल रहा है, लेकिन कोई बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में लोग अनावश्यक दुश्मनी क्यों लें।”
— नितिन जायसवाल, खानपुर
“बिना गिट्टी बिछाए पाइप डाले जा रहे हैं। लीकेज होने पर लाइन बैठ जाएगी और सरकारी धन का नुकसान होगा।”
— शुभम गुप्ता, खानपुर अकबर
“विभागीय अनदेखी के चलते ऐसा कार्य कराया जा रहा है। इसकी जांच कर मानक के अनुसार दोबारा काम कराया जाना चाहिए।”
— अमित कुमार, खानपुर अकबर