देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के रामलीला मैदान के पास खड़ी कार से 10 लाख रूपए गायब करने के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गत गुरूवार की देर रात स्थानीय पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान हुए मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो आरोपियों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज से संबंद्ध जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पूर्व भी एक महिला समेत दो नाबालिकों को गिरफ्तार किया गया था।
बीते 26 दिसंबर को नगर के रामलीला मैदान के पास खड़ी कार से दस लाख रूपए गायब कर दिए गए थे। बलिया निवासी विद्यासागर तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। जांच के बाद पुलिस ने एक महिला समेत दो लड़कों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला ने उसके गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी। गत गुरूवार को मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम नगर के चुर्क रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। पुलिस टीम को देख आरोपी भागने लगे। चर्चा रही कि आरोपियों ने भागते समय पुलिस टीम पर फायरिंग किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम की गोली से दो आरोपी घायल हो गए। वहीं, एक अन्य आरोपी को पुलिस कर्मियों ने सुरक्षित धर दबोचा। पुलिस की गोली से घायल आरोपियों की पहचान गैंग लीडर सुब्रमन्यम पुत्र वेंकेट स्वामी निवासी वाकीपाड़ा पोस्ट करंजी खुर्द थाना नवापुर जिला नन्दूरवार महाराष्ट्र, बालामुर्गन पुत्र नारायण निवासी वाकीपाड़ा पोस्ट करंजी खुर्द थाना नवापुर जिला नन्दूरवार महाराष्ट्र के रूप में की गई है। वहीं, तीसरे आरोपी की पहचान रामू नायकर उर्फ रामू नायडू पुत्र गणेश निवासी ठ-10 कामराजनगर थाना तिरुवेरम्बूर जिला तिरुचिरापल्ली तमीलनाडू के रूप में की गई है। पुलिस टीम ने घटना स्थल से दो देशी तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस एवं लूट के 1,35,000 रुपए बरामद किया है। घायल आरोपियों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
