कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत रविवार को जनपद के समस्त बूथों पर वर्तमान में प्रकाशित ड्राफ्ट रोल को बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) द्वारा अपने–अपने बूथों पर पढ़कर सुनाया जा रहा है। इसी के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योत्स्ना बंधु के साथ विधान सभा 281-अकबरपुर के मतदेय स्थल बी.एन. इंटर कालेज के बूथ संख्या 93,94,95,96,97,98 व 99 का भ्रमण कर बीएलओ द्वारा जनसामान्य एवं बूथ लेवल एजेंटो के समक्ष पढ़कर सुनाए जा रहे मतदाता सूची कार्य का भौतिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों से उनके पास उपलब्ध फार्म 6, 7 एवं 8 के संबंध में भी जानकारी ली गई सभी दूसरे अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में फॉर्म 6, 7 हुआ 8 उपलब्ध है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त बूथों पर आज बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) द्वारा अपने बूथ से संबंधित मतदाता सूची का पाठन का कार्य किया जा रहा है। जिला समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक दृष्टीकरण अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्र पर जाकर पर्यवेक्षक किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम आलेख्य मतदाता सूची में अवश्य चेक करें और यदि किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, तो वे घोषणा पत्र के साथ निम्नलिखित माध्यमों फॉर्म–6 ऑफलाइन माध्यम से बूथ लेवल अधिकारी के पास अथवा ऑनलाइन voters.eci.gov.in या ceouttarpradesh.nic.in पर भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा दावे एवं आपत्तियों की अवधि 06 फरवरी, 2026 तक निर्धारित है।