देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में करीब एक वर्ष पूर्व सर्राफा कारोबारी पर हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में मुख्य आरोपी को शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना गम्भीरपुर क्षेत्र के बिन्द्राबाजार निवासी पप्पू सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह ने 30 दिसंबर 2024 को थाने में लिखित तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि 29 दिसंबर 2024 की शाम करीब साढ़े छह बजे उनकी सर्राफा दुकान पर फरदीन पुत्र फिरोज अहमद निवासी दाउदपुर तथा हेसाम पुत्र रफीक निवासी सिरसाल, थाना रानी की सराय पहुंचे थे। दुकान से सामान मांगने पर मना करने पर दोनों आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिया, जिससे पप्पू सिंह गोली लगने से घायल हो गए। इस घटना के संबंध में थाना गम्भीरपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना के अगले ही दिन 30 दिसंबर 2024 को तत्कालीन थानाध्यक्ष गम्भीरपुर बसंत लाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के कब्जे से एक देशी पिस्टल, कारतूस और एक बाइक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष गम्भीरपुर की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा 16 दिसंबर 2025 को गैंग चार्ट को स्वीकृति दी गई। इसके पश्चात 1 जनवरी 2026 को थाना गम्भीरपुर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में शुक्रवार को उपनिरीक्षक योगेश सरोज पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम राजीपुर रजमों से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त फरदीन पुत्र फिरोज अहमद को गिरफ्तार करने में सफल रहे।