आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे से परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार की रात 9:00 बजे यादव नगर औरा में स्कार्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डू 30 वर्ष पुत्र रामलाल निवासी यादव नगर और उनके जीजा संतोष 35 वर्ष निवासी पोखरिया लाला बाजार, सिकरारा, जौनपुर तथा आकाश उर्फ सिपाही 14 वर्ष बैटरी लेकर तीनों बाइक से जा रहे थे तभी यादव नगर औरा के पास सामने से आ रही स्कार्पियो ने बाइक की जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की ही मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई ।
बताया जाता है कि गुड्डू के बड़े भाई राहुल के बेटी के लड़के की बरही का कार्यक्रम था जिसमें बिजली कट जाने के कारण बैटरी लेने के लिए घर से हाईवे स्थित टेंट हाउस पर गये। बैटरी लेने के बाद बैटरी कनेक्शन लगाने के लिए आकाश पूर्व सिपाही उम्र 14 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर गौतम वह भी बाइक पर बैठ गया। तीनों जैसे ही बाइक लेकर घर की तरफ बढ़े जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें गुड्डू और उनके जीजा संतोष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल भदोही के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रामपुर विनोद कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायल को बेहतर इलाज के लिए भदोही के एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। अज्ञात स्कॉर्पियो की तलाश जारी है।
मछलीशहर प्रतिनिधि के अनुसार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक साथ वर्षीय बालक की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने बालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रतापगढ़ जिले के कर्मजीतपुर, दिलीपपुर बाजार निवासी माया देवी पटेल पत्नी राम लाल पटेल अपने बेटी सुमन के लड़के अंश पटेल 7 वर्ष को अपने साथ अंश पटेल के मौसा विवेक पटेल निवासी मतरी, मथुरा के यहां लगभग दस दिन पहले लेकर आई थी। बुधवार देर सांय अंश मछलीशहर सुजानगंज मार्ग के किनारे खड़ा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने अंश को कुचल मौके से फरार हो गया। बालक की मौत की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनो में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद अगल बगल के लोगो ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय ने बालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। माया देवी की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।