कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।भारतीय जनता पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य ने अकबरपुर विधानसभा के लोरपुर स्थित राजभर समाज की वीरता, शौर्य और ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक ऐतिहासिक अष्टखंभा के संरक्षण व सौंदर्यीकरण के लिए प्रदेश की योगी सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जी का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया है।
अष्टखंभा के संरक्षण व सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृत होने पर विवेक मौर्य ने हर्ष जताते हुए कहा कि “राजभरों के स्वर्णिम इतिहास की धरोहर व नागवंश के प्रतीक चिन्ह अष्टखम्बा जोकि राजभरों के आस्था, भावना व गौरव का प्रतीक चिन्ह है उसके संरक्षण व सौंदर्यीकरण के लिए हमारी माँग पर 1 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए मैं आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी व पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ। महाराजा सुहेलदेव से जुड़ा यह ऐतिहासिक स्थल उत्तर प्रदेश के मानचित्र पर महत्वपूर्ण स्थान रखता है और प्रदेश सरकार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के साथ उन्हें पर्यटन के माध्यम से नई पहचान देने का प्रयास अभिनंदनीय है”
विगत वर्ष 15 जुलाई 2025 को अखिल भारतीय राजभर संगठन के अंबेडकरनगर ज़िला अध्यक्ष रामकिशोर राजभर, ज़िला महासचिव रामनायक राजभर, लोरपुर से सभासद अनिल राजभर व संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मैंने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से उनके आवास पर भेंट कर अकबरपुर विधानसभा के लोरपुर स्थित ऐतिहासिक अष्टखंभा के संरक्षण व सौंदर्यीकरण का ज्ञापन दिया था। माननीय पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को दिए इस ज्ञापन में प्रतिनिधिमण्डल ने राजभरों के स्वर्णिम इतिहास की धरोहर व नागवंश के प्रतीक चिन्ह अष्टखम्बा जोकि राजभरों के आस्था, भावना व गौरव का प्रतीक चिन्ह है उसके जीर्णोद्धार की माँग की थी जिस पर माननीय मंत्री ने इस माँगपत्र को अपनी संस्तुति देते हुए इसे विभाग की अगली कार्ययोजना में सम्मिलित करने का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों की ज़िम्मेवारी तय कर थी। यह पूरे जिले के लिए हर्ष का विषय है कि पर्यटन मंत्री ने जनभावना का सम्मान करते हुए अविलंब इसके जीर्णोद्धार के लिए अपनी मंज़ूरी दी है”