देवल संवाददाता, आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने ध्वजारोहण किया। विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों और पूर्व सैनिक सुरक्षा कर्मियों ने तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में पोस्टर, निबंध और गीत प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया, तथा उत्तर प्रदेश दिवस का समापन भी हुआ।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छात्रा शालिनी बरनवाल ने काव्य पाठ से सभी को मंत्रमुग्ध किया, जबकि छात्रा निष्ठा ने संविधान की महत्ता का वर्णन किया। परिसर के कर्मचारी कमलेश ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया और छात्रा अंशिका ने अपने भाषण में कहा कि “कभी वतन को महबूब बनाकर देखो, तुझ पर मरेगा हर कोई।”
कुलपति ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। साथ ही, प्रतियोगिताओं में युग सोनी, दिशा राय, निखिल, आकांक्षा, गौरव, शालिनी और नीरज को पुरस्कृत किया गया। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है, और हमें अपने विश्वविद्यालय और देश को स्वच्छ और विकसित बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
कुलपति ने आगे कहा कि हमारे विद्यार्थी केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बन रहे हैं। शिक्षण संस्थानों की भूमिका आज के समय में और महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वविद्यालय के समर्पित कर्मचारियों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की और सभी से अपने दायित्व ईमानदारी से निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक श्री आनंद कुमार, सहायक कुलसचिव डॉ. महेश कुमार, अन्य प्राध्यापक और विश्वविद्यालय के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका निधि सिंह ने किया।