देवल संवाददाता, गाजीपुर। बिरनो ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य ब्लॉक क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा करना तथा उनके प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा।बैठक में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योजनाओं सहित ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया और लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कराने, गुणवत्ता बनाए रखने तथा समयबद्ध ढंग से योजनाओं को धरातल पर उतारने पर विशेष जोर दिया।बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया, जिससे कार्यक्रम का माहौल सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण रहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक, डॉ. गुरदेव मौर्य, विजय कुमार (एडीओ कृषि), बीरुमणी (सीडीपीओ), मन्नू सिंह, लल्लन सिंह, राजेन्द्र यादव, भूपेंद्र सिंह (एडीओ एसआईबी), सुरेश यादव, धनंजय प्रजापति, रामनवल यादव, अजीत दुबे, बिनोद पटेल, धर्मेंद्र शर्मा, पिंटू सिंह, गुड्डू गुप्ता, मेवा यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक ने की, जबकि संचालन लल्लन सिंह द्वारा किया गया। बैठक के अंत में अधिकारियों ने सभी जनप्रतिनिधियों से आपसी समन्वय के साथ विकास कार्यों को गति देने और आम जनता को योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने की अपील की।
बिरनो ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक, विकास कार्यों की प्रगति की हुई विस्तृत समीक्षा
जनवरी 09, 2026
0
Tags