देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पुलिस वाहन की टक्कर से अस्पताली देवी की मौत के मामले में पिपरी पुलिस पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है। पीपुल्स यूनियन फार सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल के नेतृत्व में गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे मृतका के परिजनों ने सुलह-समझौता करने के लिए दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया। परिजनों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग किया।
बताया गया कि रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के दुरावल खुर्द निवासी कमलेश सिंह पटेल की पत्नी अस्पताली देवी की 26 जनवरी को पिपरी सीओ के वाहन के धक्के से मौत हो गई थी। घटना के वक्त पिपरी सीओ पुलिस लाइन से अपने सरकारी वाहन संख्या यूपी 32 ईजी 8177 से जा रहे थे। उसी दौरान अस्पताली देवी अपने पति के लिए भोजन लेकर पैदल सड़क किनारे से जा रही थीं। आरोप है कि वाहन अत्यधिक तेज गति में अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पीयूसीएल के जिलाध्यक्ष का आरोप है कि मामला विभागीय होने के कारण स्थानीय पुलिस मृतका के परिजनों पर कानूनी कार्रवाई न कराने का दबाव बनाया जा रहा है। मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। साथ पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाए। पीयूसीएल जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने कहा कि संगठन हमेशा गरीब और शोषित वर्ग की आवाज बनकर खड़ा रहा है और इस मामले में भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। मौके पर मृतका के पति कमलेश सिंह, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ. विमलेश पटेल, एडवोकेट मुकेश सिंह, दुरावल खुर्द के ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।
