आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर- केन्द्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर मनरेगा कानून को खत्म कर गरीबों की रोजी रोटी छीनने का काम कर रही है, कांग्रेस पार्टी मोदी और संघ के इस साजिश को सफल होने नहीं देगी। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने रविवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत शहर के एक होटल में प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा सिर्फ कानून ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों, मजदूरों और महिलाओं को गांव में ही रोजगार देने में क्रांतिकारी साबित हुआ था। प्रमोद सिंह ने कहा कि संघ और भाजपा को गांधी नाम से समस्या है, इसलिए संघ की मानसिकता वाली मोदी सरकार बार बार गांधी पर हमला करती रहती है, गांधी का नाम मिटाने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम बदल रही है। मनरेगा डा.मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा बनायी गयी एक ऐसी योजना थी जो ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को गारंटी के तहत रोजगार उपलब्ध कराती थी, किंतु मोदी सरकार गरीबों की गाऱटी को छीनकर उनके हक और अधिकार पर डाका डाल रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि नये कानून से ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों का पलायन होगा जिनका शोषण मोदी के उद्योगपती मित्र करेंगे, बात ही जी रामजी योजना में सरकार भेदभाव करेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकेदारी प्रथा बढ़ जायेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि मनरेगा का नाम, कानून और गरीबो के अधिकारो की रक्षा के लिए कांग्रेस बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। प्रेस कांफ्रेंस शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान तथा मनरेगा बचाओ संग्राम के कोआर्डिनेटर डा.राकेश मिश्रा मंगला गुरु ने भी संबोधित किया।इस मौके पर प्रदेश सचिव पंकज सोनकर, संगठन प्रभारी राकेश मिश्रा, अनिल दूबे आजाद, शैलेन्द्र यादव, ललित चौरसिया, धीरज उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मनरेगा खत्म कर गरीबों का हक छीन रही है मोदी सरकार- डा. प्रमोद कुमार सिंह
जनवरी 11, 2026
0
Tags