कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में सीएम युवा योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अग्रणी बैंक प्रबंधक, उपायुक्त उद्योग, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, सहायक आयुक्त उद्योग सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकवार आवेदन पत्रों की स्थिति, स्वीकृत, निरस्त एवं लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है, अतः किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब या तकनीकी कारणों से पात्र आवेदकों को वंचित न रखा जाए।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जनपद में सीएम युवा योजना के अंतर्गत कुल 4706 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1792 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 2535 आवेदन पत्र बैंक स्तर से निरस्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 667 आवेदन पत्र अभी भी बैंकों में लंबित हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया और लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो/बैंकों को निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकवार नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरस्त किए गए आवेदनों का पुनः परीक्षण किया जाए तथा यदि आवेदक नियमानुसार पात्र है तो उसे पुनः आवेदन कराकर योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को अपने-अपने बैंकों की शाखाओं में लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित आवेदनों की नियमित समीक्षा की जाए और प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम युवा योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों एवं बैंकों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आगामी समीक्षा बैठक से पूर्व बैंकवार प्रगति में और सुधार लाने तथा पात्र युवाओं को समयबद्ध ढंग से ऋण स्वीकृत एवं वितरित कराकर योजना से अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।