देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र स्थित हाइडिल चौराहे पर देर रात दो बाइकों की टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव करने पहुंचे एक व्यक्ति को भी युवकों ने पीट दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार पांडेय देर रात हाइडिल चौराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान उनके परिचित बबलू यादव के साथ करीब सात–आठ युवक मारपीट कर रहे थे। राजेश ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने राजेश को भी निशाना बना लिया और जमकर पीटा।
मारपीट के दौरान युवकों ने बाइक में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की। पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में युवक मारपीट कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बाइकों को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।