देवल संवाददाता, वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत निर्माण ध्वस्तीकरण के लिए शुक्रवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की ओर से मुनादी कराई गई। वहीं कार्रवाई को लेकर दुकानदारों ने साइलेंट विरोध किया। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर विरोध किया। मुनादी के दौरान पुलिस, वीडीए, पीडब्ल्यूडी, प्रशासन की टीम मौजूद रही। लोगों को अपने मकानों को खाली करने के लिए कहा गया।
मुनादी के दौरान लाउडस्पीकर के जरिए बताया गया कि जिन 13 भवनों पर तोड़फोड़ का नोटिस जारी हुआ है, उन्हें तुरंत खाली कर दिया जाए, ताकि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सके।
दालमंडी चौड़ीकरण अभियान को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि अब तक 24 मकानों का रजिस्ट्रीकरण किया जा चुका है। छह मकानों को जमींदोज किया जा चुका है और पांच मकानों को तोड़ने की कार्रवाई अभी चल रही है। अब तक लगभग 14 करोड़ रुपये मुआवजा वितरित किया जा चुका है। कार्य का लक्ष्य 10 फरवरी तक पूरा करना है।
इस योजना के तहत दालमंडी की सड़क को 17 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए कुल 187 मकानों को चिह्नित किया गया है। चौक थाना में स्थापित खुले कैंप कार्यालय में 50 से अधिक लोगों ने संपर्क किया और उनके कागजातों की जांच कराई जा रही है।