आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। सोशल मीडिया के माध्यम से आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को थाना बक्शा क्षेत्र से संबंधित एक सूचना संज्ञान में आई। जानकारी के अनुसार दिनांक 10 जनवरी 2026 को थाना बक्शा अंतर्गत ग्राम खरौना में एक युवती ने स्वयं को धारदार चाकू से आहत कर लिया था। घटना के बाद परिजनों द्वारा युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया गया।
पुलिस के अनुसार इस घटना के संबंध में न तो परिजनों द्वारा और न ही किसी अन्य व्यक्ति द्वारा थाना बक्शा पर कोई सूचना दी गई। वहीं उपचार करने वाले चिकित्सक द्वारा भी पुलिस को इस प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना वाले दिन परिजनों ने किसी बात को लेकर युवती को डांट-फटकार लगाई थी, जिससे वह क्षुब्ध हो गई। इसी से आहत होकर युवती ने घर में पड़े चाकू से स्वयं को घायल कर लिया। इसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि वर्तमान समय में युवती की हालत सामान्य है और वह खतरे से बाहर है। मामले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है।