आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर जलालपुर में बीते दिनों दो महीने के अंतराल में दो बच्चों को सड़क दुर्घटना में खो देने वाले महिमापुर की उपकार स्वयं सहायता समूह की सदस्य सोनी को सहयोग प्रेरणा महिला ग्राम संगठन ग्राम पंचायत महिमापुर की अध्यक्ष जफरून एजाज ने 5000 रुपए की आर्थिक मदद की और कहा कि इस दुख के घड़ी में में हमारा पूरा महिला ग्राम संगठन इस दुखी परिवार के साथ है रोते हुए मां को ढाढस बढ़ाते हुए कहा कि इस घड़ी में आप सिर्फ मंत्रों का उच्चारण करिए जो आपको मज़बूत करेगा और मृत भाई के बहन से कहा कि तुम मन लगाकर पढ़ाई करो आज से आपकी शिक्षा दीक्षा हमारी भी जिम्मेदारी होगी उक्त अवसर पर द मर्सी क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद स्वयं सहायता समूह की शिवदेवी, पूनम गुप्ता, रीना सोनकर, रानी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे