देवल संवाददाता, ग़ाज़ीपुर,ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता माय भारत गाजीपुर के तत्वाधान में ब्लॉक मोहम्मदाबाद के श्री रामेश्वर नाथ मीरा देवी जूनियर हाई स्कूल इचौली में 28.12.2025 से 29 12 2025 को संपन्न हुई। जिसकी शुरुआत श्री लाल जी सिंह यादव जिला पंचायत प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया और पुरस्कार आशिष द्विवेदी ने किया, संचालन मनोज कुमार यादव निर्णायक पारस मुलायम राकेश स्कोरिंग मनीष और सोनू ने की वॉलीबॉल में बगेंद्र विजेता, सिकंदरपुर उपविजेता कबड्डी में डिहवा विजयी पहाड़ीपुर उपविजेता ऊंची कूद में दीपक पहले स्थान पर ओमकार दूसरे और मनीष तीसरे स्थान पर रहे लंबी कूद में दीपक पहले मनीष दूसरे तथा राजू तीसरे स्थान पर बैडमिंटन में आनंदित पहले तथा जागृति दूसरे दौड़ में सत्य पहले प्रीति दूसरे और सोनम तीसरे स्थान पर रहे अंत में विद्यालय के प्रबंधक रंजन राय ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।