देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। शक्तिनगर मां ज्वालामुखी मंदिर में खाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निशान यात्रा निकाली गई। महिलाएं और पुरुष बाबा श्याम का निशान लेकर चल रहे थे। मां ज्वालामुखी से निकाल कर पीडब्ल्यूडी मोड होते हुए खड़िया बाजार हनुमान मंदिर तक यात्रा निकाली गई। इसमें पीले व लाल परिधानों में महिलाएं व पुरुष हाथ में बाबा श्याम का निशान लेकर चल रहे थे। शुक्रवार को सुबह 9 बजे निशान यात्रा से मां ज्वालामुखी के पुजारी और सिद्ध हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ निशान यात्रा प्रारम्भ का अनुष्ठान कराया। बाबा श्याम की प्रतिमा के साथ महिलाओं व पुरुषों ने भक्ति भजन के साथ शक्तिनगर, से खड़िया बाजार हनुमान मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई, जो वापस सिद्ध हनुमान मंदिर खड़िया बाजार पर आकर सम्पंन हुई। निशान यात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ निशान यात्रा प्रारम्भ का का अनुष्ठान कराया। बाबा श्याम की प्रतिमा के साथ महिलाओं व पुरुषों ने भक्ति भजन के साथ गाते हुए खड़िया बाजार पहुंच कर पूजा अर्चन के बाद मंदिर परिसर में जागरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
.jpeg)