विधायक जगदीश नारायण राय ने किया उद्घाटन, ग्रामीण आवागमन को मिलेगी मजबूती
आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर।जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों के आवागमन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय ने तीन नवनिर्मित संपर्क मार्गों का शुभ लोकार्पण किया। ये सभी सड़कें लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार निर्मित कराई गई हैं, जिनसे क्षेत्रीय जनता को आवागमन में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड जलालपुर के अंतर्गत ग्राम रेहटी संपर्क मार्ग का निर्माण 60.29 लाख रुपये की लागत से कराया गया है। वहीं विकास खंड धर्मापुर में ग्राम गोसाईपुर यादव बस्ती संपर्क मार्ग का निर्माण 51.29 लाख रुपये तथा ग्राम कबीरूद्दीनपुर संपर्क मार्ग का निर्माण 64.37 लाख रुपये की लागत से पूर्ण किया गया है।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांव-गांव तक बेहतर सड़क संपर्क उपलब्ध कराना है। इन संपर्क मार्गों के निर्माण से न केवल ग्रामीणों को दैनिक आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करना आवश्यक है और इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश नन्हे यादव, तुल्लापुर के प्रधान गुरु गोपाल सिंह, समाजसेवी राजेश अग्रहरि, शिवचंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष किशन चौहान, प्रधान मकरा अरविंद कुमार गौतम, प्रधान लहंगपुर नसीब खान, प्रधान अजय पटेल, प्रधान रामपुर सोईरी सत्य प्रकाश भास्कर, प्रधान करदहा हीरा यादव सहित बड़ी संख्या में ग्राम सभाओं के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत करते हुए संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया।