देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के विचपई गांव निवासी एक व्यक्ति के मकान में गत 8 जनवरी को संदिग्ध हाल में लगी आग से लाखों रूपए के सामान जलकर खाक हो गए। विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कहीं जा रही है। भुक्तभोगी ने जिला प्रशासन से घटना की जांच कराकर मुआवजा दिलाने की मांग किया है।
जानकारी के अनुसार विचपई गांव निवासी विपिन मिश्रा के घर में संदिग्ध हाल में लगी आग से नगदी समेत लाखों रूपए के सामान जल गए। घर के अंदर से घूंआ उठता देख घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन तत्काल में सफलता नहीं मिली। बाद सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत कर किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। भुक्तभोगी विपिन मिश्रा ने बताया कि शार्ट सर्किट से घर में आग लगने की संभावना है। बताया कि घर में आग लगने से नगदी समेत फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, इनवर्टर बैटरी, गद्दा, पंखा, कुर्सी, एलईडी टीवी, तीन बोरा गेंहू आदि गृहस्थी के सामान जल गए हैं।
