आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर सुइथाकला। रॉकी कुंज गुड़बड़ी में चल रही राम कथा के पांचवें और आखिरी दिन गुरुवार को कथा वाचिका सुनैना कृष्णा ने कहा कि भगवान राम आदर्श व्यक्तित्व के प्रतीक हैं। राम के आदर्श लक्ष्मण रेखा की उस मर्यादा की तरह है जो लांघी तो अनर्थ ही अनर्थ और सीमा की मर्यादा में रहे तो जीवन खुशहाल और सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने कथा में आगे कहा कि यदि राम जैसे आदर्श, मर्यादा और चरित्र का केवल एक प्रतिशत भी हम अपने जीवन में आत्मसात कर लें, तो हमारा आचरण पवित्र, सोच सकारात्मक और समाज स्वतः ही सशक्त व संस्कारित बन जाएगा।
कथा में मनोज सिंह, दिनेश शर्मा, राजेश यादव, सन्तोष पाण्डेय,कृष्णधारी सिंह, सुभाष शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। आगन्तुकों का स्वागत और आभार आयोजक मण्डल की ओर से दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने व्यक्त किया।