आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। यह कार्रवाई दिनांक 20 जनवरी 2026 को क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में देखभाल व गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम मारुति सुजुकी एजेंसी, कुत्तूपुर बाजार के पास मौजूद थी कि तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि मु0अ0सं0–19/2026 से संबंधित वांछित अभियुक्त कुत्तूपुर तिराहे पर खड़ा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिये के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सूरज मौर्या पुत्र सुनील मौर्या बताया। अभियुक्त का वर्तमान पता अशोका अस्पताल, ग्राम खानपुर तथा स्थायी पता ग्राम बकेश बरदह, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ बताया गया। जांच में पुष्टि हुई कि अभियुक्त उपरोक्त मुकदमे में वांछित था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी।
पुलिस द्वारा अभियुक्त को उसके अपराध से अवगत कराते हुए गिरफ्तारी के कारण बताए गए तथा विधिक औपचारिकताएं पूर्ण कर उसे हिरासत में ले लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और छेड़खानी जैसे मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। थाना सरायख्वाजा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है और आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।