देवल संवाददाता, इन्दारा। कोपागंज विकास खंड के इंदारा मेला परिसर में आयोजित मास्टर नसीम मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में खेलते हुए कंबाइन क्लब मऊ व रिपोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। जिसमे पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से स्पोर्टिग क्लब मऊ को हराकर कंबाइन क्लब फाइनल में पहुंच गई।मेला परिसर में चल रहे मास्टर नसीम मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच कंबाइन क्लब मऊ व स्पोर्टिंग क्लब मऊ के बीच खेला गया। जो काफी रोमांचकारी रहा। मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कई बार गोल होते-होते बचा लेकिन मैच समाप्ति तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। पेनल्टी शूटआउट में कंबाइंड क्लब मऊ की टीम ने चार गोल और रिपोर्टिंग क्लब मऊ की टीम ने दो गोल किया। इसी तरह कंबाइन क्लब में 4- 2 से मैच जीत कर फाइनल में पहुंची गई। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी आशीष व विशाल सिंह ने किया। उन्हाेंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कमेंट्री नसीम मल्लन और वसीम सेठ ने किया। इस अवसर मुख्य रूप से नासिर तुफैल,अशरफ,महताब आलम,अखलाक अहमद रेफरी,नसीम मल्लन,रिंकू,सरफराज सेराज,मजीद, मोजिब वसीम आदि मौजूद रहे।