देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम ने अभियान चलाकर देसी दुकानों के खिलाफ निर्धारित समय सीमा के पूर्व अथवा उसके उपरांत शराब बिक्री पर रोक ले लगाने हेतु टीमों का गठन कर आज आकस्मिक चेकिंग की। इस दौरान तीन टीमों द्वारा देसी शराब की दुकानों तथा उसके आसपास शराब बिक्री होने की शिकायत पर आकस्मिक चेकिंग की गई।चेकिंग के दौरान देसी शराब की दुकान खुरहट,नदवा सराय तथा हसनपुर पर अधिकृत विक्रेताओं द्वारा दुकान के अगल-बगल खड़े होकर शराब की बिक्री की जा रही थी जिनको गोपनीय खरीदारी करते हुए पकड़ा गया।चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति सदाफल पुत्र स्वर्गीय हरदेव निवासी अलीनगर,थाना सराय लखनसी मऊ को भी शराब के साथ पकड़ा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि देसी शराब दुकान खुरहट मोहम्मदाबाद मऊ पूजा सिंह के नाम आवंटित है। देसी शराब दुकान हसनपुर सदर मऊ रामकली तथा देशी शराब की दुकान नदवा सराय घोसी श्री चुन्नीलाल जायसवाल के नाम आवंटित है। पकड़े गए अधिकृत व्यक्तियों में समरजीत यादव पुत्र स्व. सत्यराम यादव निवासी ग्राम नवाबगंज थाना नगरा जनपद बलिया,देसी शराब दुकान खुरहट पर अधिकृत विक्रेता के रूप में तैनात है।वीरेंद्र पुत्र स्वर्गीय भीमर,निवासी उमरपुर थाना घोसी तहसील शराब दुकान हसनपुर तथा अनिरुद्ध यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी अहिरीपुर थाना मधुबन देसी शराब की दुकान नदवा सराय का अधिकृत विक्रेता है। उक्त सभी विक्रेताओं के द्वारा दुकान से अथवा दुकान के अगल-बगल निर्धारित समय से पूर्व अधिक पैसे लेकर देसी शराब की बिक्री की जा रही थी, जिस कारण उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 (यथा संशोधित) के दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। संबंधित दुकानों के स्वामियों को विक्रेताओं द्वारा किए गए उक्त कार्य के लिए कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी जिससे निश्चित समय के पूर्व अथवा उसके उपरांत शराब बिक्री पर रोक लगाई जा सके।