देवल संवाददाता, आजमगढ़ । जिले के थाना रौनापार क्षेत्र के ग्राम रौनापार में 5 जनवरी 2026 को कथित बर्बरता और उत्पीड़न के बाद कलामुद्दीन की हार्ट अटैक से हुई मौत के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को पूरी घटना से अवगत कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने आरोप लगाया कि दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों के खिलाफ लगातार अत्याचार, अन्याय और दमन की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है और उन पर गुंडा एक्ट व गैंगस्टर जैसी कठोर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है, जिससे वे भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं और आगामी चुनावों में भागीदारी से वंचित हो रहे हैं।
जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगाई गई और पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने को मजबूर होगी। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक एच.एन. सिंह पटेल, एमएलसी शाह आलम के प्रतिनिधि अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव तथा मृतक कलामुद्दीन के पुत्र आसिफ शामिल रहे।