पिछले साल की तरह इस साल भी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। साउथ अफ्रीक अंडर-19 टीम के खिलाफ तीसरे और आखिरी यूथ वनडे में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव ने तूफानी शतक लगाया। उन्होंने सैकड़े के आंकड़े को 63 गेंदों में छुआ। वैभव ने 158 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
23वें ओवर में पूरा किया शतक
23वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल चुराते ही वैभव ने अपने शतक को पूरा किया शतकीय पारी के दौरान युवा भारतीय बल्लेबाज ने 6 चौके और 8 सिक्स लगाए। शतक लगाने के बाद वैभव और खूंखार हो गए। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए
6 देशों में लगा चुके शतक
महज 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने 6 देशों में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इनमें भारत के अलावा यूएई, कतर, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। वह अब तक जिस भी देश में खेले हैं, वहां उन्होंने शतक लगाया है।
वैभव ने बनाए 127 रन
वैभव ने 171.62 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 74 गेंदों पर 127 रन की पारी खेली। एनटांडो सोनी ने उन्हें जेसन राउल्स के हाथों कैच आउट कराया। अपनी पारी के दौरान वैभव ने 10 चौके और 9 छक्के लगाए। वैभव और एरोन के बीच पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी हुई।