देवल संवाददाता, आजमगढ़।वसंत पंचमी के पावन अवसर पर सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन द्वारा गौरीशंकर घाट पर माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य, अध्यापक एवं बच्चों ने एक साथ मिलकर विद्या की देवी माँ सरस्वती की विधिवत पूजा की।
पूजा के उपरांत बच्चों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया तथा उनके पठन-पाठन से संबंधित पुस्तकों एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री की भी पूजा संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सरस्वती वंदना सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर संस्था की सदस्य पूजा अग्रवाल ने बच्चों को वसंत पंचमी के महत्व की जानकारी दी तथा उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक और प्रेरित किया। वहीं संस्था की अध्यापिका श्वेता आनंद द्वारा बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य निरंतर कर रही है और समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।