अतरौलिया, आजमगढ़। दिनांक 20.06.2025 को आवेदक मोहित कुमार पुत्र पथरु, निवासी चिश्तीपुर, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ द्वारा गलत पेमेंट हो जाने के कारण कुल 20,200 रुपये डेबिट हो जाने के संबंध में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर थाना अतरौलिया पर साइबर शिकायत संख्या 331062500XXXX पंजीकृत की गई।
साइबर हेल्पडेस्क थाना अतरौलिया द्वारा तत्परता से की गई कार्यवाही के क्रम में आवेदक की धनराशि में से 9,200 रुपये होल्ड कराए गए। माननीय न्यायालय के आदेश (फंड रिलीज ऑर्डर) के अनुपालन में विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर संबंधित बैंक के माध्यम से आवेदक के खाते में 9,200 रुपये की धनराशि वापस कराई गई।
उक्त कार्यवाही प्रभारी साइबर हेल्पडेस्क उ0नि0 अभिषेक यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर आशीष कुमार एवं पुलिस टीम के सहयोग से संपन्न कराई गई।
जनपद पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।