आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर।कोतवाली थाना क्षेत्र के खुरचनपुर गांव में मंगलवार की रात एक युवक ने किसी बात से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुरचनपुर निवासी राजेश कुमार बिन्द का 26 वर्षीय पुत्र सूर्यभान बिन्द मंगलवार की रात लगभग 10 बजे अपने कमरे में था। परिजनों ने जब उसे खाना खाने के लिए बुलाया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और न ही दरवाजा खोला। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी प्रतिक्रिया न मिलने पर परिजन चिंतित हो गए।
परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो सूर्यभान रोशनदान में गमछे के सहारे फंदे से झूलता हुआ मिला। यह दृश्य देखते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल जौनपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।