देवल संवाददाता, निजामाबाद, आजमगढ़। मु0अ0सं0 0307/25 से संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धारा 84 बीएनएसएस के तहत कुर्की की उद्घोषणा की गई। इस दौरान अभियुक्त मोतीलाल यादव, राधिका यादव और सविता यादव, निवासी मड़ना, थाना अहिरौला के घर तथा आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा किया गया।
यह कार्रवाई उपनिरीक्षक कमला पटेल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संविद्र राय, हेड कांस्टेबल जगदीश सोनकर एवं महिला आरक्षी पूनम सिंह की टीम द्वारा की गई। पुलिस ने बताया कि न्यायालयीय आदेश के अनुपालन में विधिक प्रक्रिया के तहत उद्घोषणा की गई है।