देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जमीन दिलाने और लखनऊ की प्लॉटिंग में निवेश कराने के नाम पर महिला से 30 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। थाना मुबारकपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमित यादव को दबोच लिया, जो लगातार पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा था।
रविवार को रूकमीना सरोज पत्नी रामबिलास सरोज निवासी ग्राम गंजोर थाना मेहनगर ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि कृष्णा चौहान पुत्र रविन्द्र चौहान निवासी शाहगढ़ थाना सिधारी के कहने पर अमित यादव व सोनू यादव पुत्रगण भोला यादव निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर ने उन्हें गांव में भूमि दिलाने और लखनऊ स्थित प्लॉटिंग में निवेश कराने का झांसा दिया।
आरोप है कि अभियुक्तों ने 21 सितंबर 2024 को आरटीजीएस के माध्यम से दस लाख रुपये तथा 30 सितंबर 2024 को नकद बीस लाख रुपये लेकर एक वर्ष बाद 45 लाख रुपये लौटाने का आश्वासन दिया। जब तय समय बीतने के बाद पीड़िता ने पैसे की मांग की तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
तहरीर के आधार पर थाना मेहनगर में आरोपी कृष्णा चौहान, अमित यादव और सोनू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
मंगलवार को विवेचक टीम द्वारा वांछित अभियुक्त अमित यादव की तलाश के दौरान ग्राम मोहब्बतपुर स्थित शिव मंदिर के पास उसे नोटिस तामील कराने का प्रयास किया गया, लेकिन अभियुक्त ने नोटिस लेने से इंकार कर उसे फाड़ दिया। अभियुक्त थाना मुबारकपुर का हिस्ट्रीशीटर है और विवेचना में सहयोग नहीं कर रहा था, साथ ही लगातार वादिनी को धमका रहा था। परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त अमित यादव पुत्र स्व. भोला यादव निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।