देवल संवाददाता, आजमगढ़ । जिले के देवगांव थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय बालक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
देवगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चेवारपुर पूरब (मुसऊपुर) में बीते 13 दिसंबर को एक तीन वर्षीय बालक अयान का शव उस स्थान पर मिला था, जहां भैंसें बांधी जाती हैं। परिजनों ने प्रारंभ में आशंका जताई थी कि भैंस के खुर लगने से बालक को चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई। इसी कारण बिना पुलिस को सूचना दिए और बिना पोस्टमार्टम कराए शव को दफना दिया गया था।
कुछ दिनों बाद मृतक की माता रिबिका पत्नी गुलाबचन्द्र ने आशंका जताई कि उनके पुत्र की हत्या कर शव को वहां लाकर फेंका गया था। इस संबंध में उन्होंने डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए देवगांव पुलिस ने जिलाधिकारी से शव को कब्र से की अनुमति ली। आदेश मिलने के बाद 14 जनवरी को मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराते हुए शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेजा गया। डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर थाना देवगांव में प्रिया पुत्री राजेश निवासी ग्राम चेवार पूरब (मुसऊपुर) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्ता प्रिया को उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मामले में अन्य अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।