अगले महीन की सात तारीख से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। टीमें टूर्नामेंट की तैयारी में व्यस्त हैं और इस बीच ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ गई है। इसका कारण है उसके एक अहम गेंदबाज का चोटिल हो जाना। टीम का ये गेंदबाज बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलते हुए चोटिल हुआ है।
इस खिलाड़ी का नाम है नाथन एलिस। एलिस होबार्ट हरीकैंस की तरफ से बीबीएल खेल रहे हैं जो फाइनल में जाने की रेस में है। नाथन इस टीम के कप्तान थे, लेकिन चोट के कारण वह आने वाले मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इसी चोट के कारण एलिस शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच में नहीं उतरे। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी।
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर संशय
एलिस की इस चोट ने होबार्ट के लिए तो परेशानी खड़ी की हैं, लेकिन साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी परेशानी खड़ी कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि, कहा है कि एलिस वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। बोर्ड ने बताया कि उनकी मौजूदा स्थिति को मॉनिटर किया जा रहा है और उन पर नजरें रखी जा रही हैं। एलिस को पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ये फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर लिया गया था।
एलिस की चोट ने ऑस्ट्रेलिया की टेंशन को सिर्फ बढ़ाया है क्योंकि वह पहले ही चोटों से परेशान है। पैट कमिंस चोट के कारण ग्रुप स्टेज के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि कमिंस की उपलब्धता उनकी पीठ के स्कैन के बाद तय की जाएगी।
इन दो खिलाड़ियों पर भी हैं नजरें
जॉश हेजलवुड और टिम डेविड पहले से ही चोटों से जूझ रहे हैं। हेजलवुड एशेज सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल सके थे। टिम डेविड भी मांसपेशियों की समस्या से जूझ रहे हैं। ये चोट उन्हें बीबीएल के समय लगी थी। दोनों ही खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 टीम से बाहर रखा गया है।
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, टीमें 31 जनवरी तक अपनी स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। इससे ऑस्ट्रेलिया के पास कुछ समय है कि वह उन लोगों को रिप्लेस कर सके जो चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे।