कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार श्रवण धाम को जनपद की एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित एवं स्थापित किए जाने के उद्देश्य से आगामी 18 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले भव्य श्रवण धाम महोत्सव–2026 की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योत्सना बंधु के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों ने श्रवण धाम पहुंचकर महोत्सव की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी डीआरडीए श्री अनिल कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी अकबरपुर प्रतीक्षा सिंह, जिला विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आयोजन स्थल, सांस्कृतिक मंच, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योत्सना बंधु ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी तैयारियां समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि श्रवण धाम महोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि जनपद की सांस्कृतिक पहचान और पर्यटन विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है, इसलिए इसे भव्य, सुव्यवस्थित और सुरक्षित स्वरूप प्रदान किया जाना आवश्यक है।
निरीक्षण के अंत में अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, निर्धारित समय-सीमा में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने तथा नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। जनपद प्रशासन द्वारा श्रवण धाम महोत्सव–2026 को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।