देवल संवाददाता, आजमगढ़। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मोबाइल दुकान चोरी की घटना का अनावरण कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए 14 स्मार्ट मोबाइल फोन, 03 टैबलेट तथा एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। वादी मनोज कुमार पुत्र घुरहू राम निवासी मातबरगंज, थाना कोतवाली द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार, लालडिग्गी तिराहे के पास स्थित उनकी ‘मनोज कन्हैया मोबाइल’ नामक दुकान में दिनांक 07 जनवरी 2026 की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा छत के रास्ते प्रवेश कर विभिन्न कंपनियों के 14 मोबाइल फोन एवं 03 टैबलेट चोरी कर लिए गए। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पर धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत 08 जनवरी 2026 को अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त अजय कुमार सिंह, जो उक्त दुकान पर लगभग 20 वर्षों से कार्यरत था, ने दुकान मालिक का विश्वास प्राप्त कर दुकान की चाभी अपने पास रखी हुई थी। घटना की रात्रि दुकान बंद होने के बाद अभियुक्त पुनः दुकान में आया, शटर खोलकर मोबाइल व टैबलेट चोरी किए तथा दरवाजे में कुंडी लगाने की दीवाल को तोड़कर चोरी का रूप दिया। थाना प्रभारी कोतवाली यादवेन्द्र पाण्डेय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अजय कुमार सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ (स्थायी पता– थाना भीमपुरा, जनपद बलिया) उम्र लगभग 46 वर्ष को मोहती घाट मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लगभग ₹4.75 लाख मूल्य के 14 स्मार्ट मोबाइल फोन, 03 टैबलेट तथा एक अवैध तमंचा .315 बोर मय कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त अजय कुमार सिंह विगत लगभग 20 वर्षों से वादी की मोबाइल दुकान “मनोज कन्हैया मोबाइल” पर कार्यरत था तथा दुकान मालिक का पूर्ण विश्वास प्राप्त कर चुका था। अभियुक्त के पास दुकान की चाभी रहती थी, जिसका उसने आपराधिक उद्देश्य से दुरुपयोग किया। दिनांक 07.01.2026 को लगभग 09.30 बजे रात्रि में दुकान बंद कर अभियुक्त सामान्य रूप से अपने घर चला गया, जिससे किसी को संदेह न हो। उसी रात्रि लगभग 10.30 बजे अभियुक्त पुनः दुकान पर आया तथा शटर का ताला खोलकर दुकान के अंदर प्रवेश किया। अभियुक्त द्वारा दुकान के अंदर से विभिन्न कंपनियों के 14 स्मार्ट मोबाइल फोन एवं 03 टैबलेट चोरी कर लिए गए। चोरी को बाहरी व्यक्तियों द्वारा किया गया दर्शाने के उद्देश्य से अभियुक्त ने दरवाजे में कुंडी लगाने की दीवाल को तोड़कर चोरी का रूप दिया ।
20 साल से दुकान में काम कर रहा कर्मचारी ही निकला मोबाइल चोरी का मास्टरमाइंड, 6 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
जनवरी 09, 2026
0
Tags