देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद के थाना सिधारी क्षेत्र में साइबर फ्रॉड का शिकार हुए एक छात्र को पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी दक्षता के चलते बड़ी राहत मिली है। साइबर ठगी के जरिए कटे 18,481.90 रुपये की पूरी धनराशि पुलिस ने सफलतापूर्वक पीड़ित के खाते में वापस करा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शाहगढ़ निवासी मुलायम चौहान पुत्र रामजनम चौहान, जो पेशे से छात्र हैं, को टेलीग्राम ऐप पर एक संदिग्ध लिंक प्राप्त हुआ था। लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से 18,481.90 रुपये की धनराशि कट गई। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने तत्काल साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही थाना सिधारी की साइबर टीम ने साइबर सेल आजमगढ़ से तकनीकी सहायता लेकर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप साइबर फ्रॉड से निकाली गई संपूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई गई। इसके साथ ही छात्र को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए आवश्यक परामर्श भी दिया गया।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान लिंक, फर्जी कॉल, ओटीपी या पिन की मांग करने वालों से सतर्क रहें और किसी भी तरह की साइबर ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक विधनेश वर्मा, उप निरीक्षक नीतीश सिंह, कांस्टेबल महेश कुमार सहित थाना सिधारी की साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।