भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच के लिए मंच तैयार है। दोनों टीमें 14 दिसंबर को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में तीसरे मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी। गौरतलब है कि सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।
भारत ने सीरीज का पहला टी20 मैच जीता, जबकि प्रोटियाज ने दूसरा मैच अपने नाम किया। तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाना है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मुकाबले में भारत का प्रदर्शन कैसा रहता है। इसी विषय पर बोलते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने तीसरे टी20I के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान किया।
बैटिंग लाइन-अप में लगातार बदलाव
गौरतलब हो कि भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी लाइन-अप में लगातार बदलाव के कारण आलोचना का सामना कर रही है। टीम प्रबंधन और कोच गौतम गंभीर के प्लान की क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस लगातार आलोचना कर रहे हैं। वहीं, संजू सैसमन को बाहर बैठाने के चलते फैंस पहले ही नाराज हैं।